कटनी। बहोरीबंद थाना अंतर्गत कुआं में जंगल के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे बहोरीबंद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। युवक की पहचान बचैया गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन भी मौके पर पहुंचे। युवक की हत्या कर फेंके जाने की आशंका को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
बचैया गांव निवासी अजय बर्मन के रूप में हुई पहचान
बहोरीबंद के कुआं के जंगल में अज्ञात युवक का शव झाड़ी के बीच लोगों ने पड़ा देखा। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर मौके पर बहोरीबंद थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान बचैया गांव निवासी अजय बर्मन पिता लखन बर्मन 38 वर्ष के रूप में हुई। युवक की नाक और सिर में चोट के निशान मिले हैं, जिसके चलते हत्या की आशंका है।
एसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया
घटना की सूचना लगने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर मौके पर पहुंचे। एसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पीएम को भिजवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.