इंदौर। पिछले चार दिन से सोने में चल रही गिरावट पांचवें दिन थम गई। दरअसल, रुपया डालर के मुकाबले निचले स्तर पर है। अमेरिका में बांड यील्ड घटने की रिपोर्ट है। इससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने में सुधार देखा गया। साथ ही भारतीय बाजारों में ज्वेलर्स की घटे दामों पर सीमित पूछताछ आने से इंदौर सराफा बाजार में भी सोने के दामों में सुधार रहा। सोना कैडबरी आंशिक सुधरकर 60525 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
दूसरी और चांदी में पांचवें दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को इंदौर में चांदी 250 रुपये और घटकर 72300 रुपये प्रति किलो रह गई। शेयर मार्केट में मजबूती और डालर की तुलना में रुपया लगातार कमजोर होने से बड़े निवेशकों की बुलियन मार्केट में खरीदी कमजोर है, जिससे सोने में जैसी तेजी आना चाहिए वैसी नहीं आ पा रही हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 1927 तथा नीचे में 1918 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.16 व नीचे में 22.89 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 60525 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60550 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55460 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 60450 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72300 रुपये, चांदी टंच 72525 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72450 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवारवार को चांदी 72550 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60650 रुपये तथा सोना रवा 60450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं चांदी पाट 72600 रुपये तथा चांदी टंच 72500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60750 रुपये तथा सोना रवा 60700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72600 रुपये तथा चांदी टंच 72700 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.