इतने ही भक्त शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से आएंगे। मंडल के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेश सिंघल एवं मुकेश सिंघल ने बताया कि शहर के प्रमुख श्याम भक्त एवं समाजसेवी स्व. जगदीश अग्रवाल की पुण्य स्मृति में महोत्सव होगा।
इसमें कोलकाता के भजन गायक शुभम-रूपम, राज पारीख एवं विवेक शर्मा जीतू और दिल्ली के संगीत समूह के प्रमुख नरेश पुनिया तथा समस्तीपुर से रेशमी शर्मा विशेष रूप से इंदौर आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पहली बार यह महोत्सव एक की जगह दो दिनों तक चलेगा।इस दौरान इंदौर के स्थानीय भजन गायक भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
खाटू श्याम सरकार का अलौकिक मनोहारी श्रृंगार करने एवं दरबार सजाने के लिए भी कोलकाता के प्रसिद्ध रंगकर्मी अपने साथी कलाकारों के साथ वहां के विशेष पुष्प लेकर आ रहे हैं। इसी तरह रिंगस स्थित खाटू श्याम मंदिर से जुड़े पुजारी परिवार के सदस्य भी आएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.