ग्वालियर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय ग्वालियर,सिविल न्यायालय डबरा, भितरवार सहित कुटुम्ब न्यायालय ,श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम एवं रेलवे कोर्ट ग्वालियर में किया जा रहा है । इस नेश
नल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के क्लेम प्रकरण, एनआई एक्ट के डिसआनर प्रकरण, पारिवारिक, वैवाहिक मामले, विधुत संबंधी इत्यादि प्रकृति के लम्बित मामलों में दोनो पक्षो की आपसी सहमति से राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा ।नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष विभिन्न बैंको, फायनेंस कम्पनियों, टेलीफोन कम्पनियों, विधुत मण्डल एवं नगर निगम के बकाया वसूली राशि के प्रीलिटिगेशन प्रकरण भी रखे जाएगें । नेशनल लोक अदालत के लिए विधुत कम्पनी, नगर निगम एवं बीमा कम्पनियों द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता द्वारा
कुल 57 खण्डपीठें गठित की गई है, जिसमें जिला न्यायालय हेतु 42, सिविल न्यायालय डबरा-7, सिविल न्यायालय भितरवार-2, कुटुम्ब न्यायालय ग्वालियर-3 एवं श्रम न्यायालय ग्वालियर हेतु-2, उपभोक्ता फोरम हेतु-1 खण्डपीठों का गठन किया गया है।हाल ही में नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को प्रमोद कुमार सिंह, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गालिब रसूल, वरूण शर्मा, जिला रजिस्ट्रार एवं अन्य न्यायाधीशगण तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे। प्रचार वाहन द्वारा ग्वालियर शहर के विभिन्न वार्डों की गलियों में जाकर नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में आडियो एवं पंपलेट्स आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.