10वीं पूरक का परिणाम 74.72 प्रतिशत रहा

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10 वीं पूरक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। इसमें 65 हजार से अधिक विद्यार्थी पास हुए है। परीक्षा परिणाम 74.72 प्रतिशत रहा है। माशिमं की 10 वीं पूरक परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी। शुक्रवार को मंडल ने 10वीं पूरक परीक्षा के साथ 12वीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम पूरक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है।10वीं पूरक परीक्षा में 87,877 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से कुल 87,781 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 7711 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 51,235 और तृतीय श्रेणी में 6,650 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 22,185 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 74.72 प्रतिशत है। 12वीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम(द्वितीय अवसर) परीक्षा में कुल 337 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से कुल 329 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 136, द्वितीय श्रेणी में 137 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.97 प्रतिशत है। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.