वनडे में पहली बार भारत से भिड़ेगा नेपाल पढ़ें अब तक कैसा रहा टीम का रिकॉर्ड

नई दिल्ली।  एशिया कप 2023 शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा रोमाचंक मुकाबला 2 सितंबर को होगा। इस दिन भारत और पाकिस्तान टीम आमने-सामने होंगी। इसके बाद भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह पहला वनडे मैच है। नेपाल की टीम पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगी। एकदिवसीय क्रिकट में नेपाल टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। हालांकि एशिया कप जीतना उनके लिए आसान नहीं होगा।

कैसा है नेपाल क्रिकेट टीम का वनडे रिकॉर्ड?

नेपाल ने अब तक कुल 57 मैच खेले हैं। जिसमें 30 मैच जीते हैं। वहीं, 25 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। नेपाल क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड, यूएई, यूएसए, ओमान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया है। आज तक विश्व की शीर्ष टीमों से मुकाबला नहीं हुआ है।

नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी

नेपाल के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित पौडेल हैं। रोहित ने 52 मैचों में 1 और 8 शतक के साथ 1469 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आसिफ शेख हैं। 41 मैचों में आसिफ ने 1187 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। वहीं, कुशल भुर्टेल तीसरे स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने 39 वनडे मैच में 1 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 872 रन बनाए है।

एशिया कप के लिए नेपाल टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शार्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह आयरे, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन सूद।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.