वैसे डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं जो इंसानियत को तार-तार कर देती हैं। रौंगटे खड़े कर देने वाला एक मामला ब्रिटेन से साल 2017 के जून महीने सामने आया था, जहां एक नर्स ने हैवानी रूप धारण कर अस्पताल में ही 7 बच्चों की हत्या कर दी थी, जबकि 6 अन्य बच्चों को मारने की फिराक में थी। अब इस मामले पर बड़ा फैसला सामने आया है। नर्स पर मुकदमा चल रहा था, जिसके ऊपर कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए उसे दोषी साबित कर दिया है।
लेटबी पर जून 2015 और जून 2016 के बीच विभिन्न तरीकों से नवजात शिशुओं को निशाना बनाने का आरोप है, जिसमें उन्हें इंसुलिन, हवा या दूध के इंजेक्शन देना भी शामिल है। उसे जुलाई 2016 में नवजात शिशु इकाई से हटा दिया गया था, लेकिन दो साल बाद उसकी गिरफ्तारी से पहले वह लिपिक कर्तव्यों पर अस्पताल में काम करती रही। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में जैसे ही फैसला सुनाया गया तो नर्स नाटकीय तरीके से हांफने लगी और रोने लगी। लेटबी ने बाद के फैसले सुनने के लिए अदालत में लौटने से इनकार कर दिया, लेकिन पहले उसने अपना सिर झुका लिया और सिसकने लगी, जबकि उसकी मां, सुसान, जोर से रोई और कहा, “आप गंभीर नहीं हो सकते। यह सही नहीं हो सकता।”
अब जाएगी सलाखों के पीछे
लुसी लेटबी अब सलाखों के पीछे जाएगी। उसने जब घटना को अंजाम दिया था तो उसकी उम्र 30 साल थी। उम्मीद है कि सोमवार को जब उसे सजा सुनाई जाएगी तो वह पूरी उम्र कैद की सजा पाने वाली तीसरी जीवित महिला बन जाएगी – जिसका मतलब है कि उसे कभी भी जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। मुकदमे में सुना गया कि कैसे लेटबी ने नवजात शिशुओं के छोटे-छोटे शरीरों में हवा भरकर, कुछ मामलों में उनके डायाफ्राम को तोड़कर, या एक मामले में एक शिशु के गले में ट्यूब डालकर उनकी हत्या कर दी।
2018 में हुई थी गिरफ्तारी
उसने जून 2015 और जून 2016 के बीच चेस्टर की नवजात इकाई की काउंटेस में दो बच्चों की फीडिंग बैग में इंसुलिन डालकर उन्हें मारने की कोशिश की। आखिरकार 2017 में पुलिस को इसकी सूचना दी गई और 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया। चेशायर कांस्टेबुलरी के डीसीआई निकोला इवांस ने उसे एक “समझदार और निर्दयी” हत्यारा बताया, जिसने “भरोसे की आड़ में” अपनी देखभाल में कई दिन के बच्चों की हत्या की थी। उसने कहा, “लुसी लेटबी स्पष्ट दृष्टि से काम कर रही थी। उसने अपने आस-पास के लोगों के भरोसे का दुरुपयोग किया। न केवल वे माता-पिता, जिन्होंने उसे अपने बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी थी, बल्कि वे नर्सें भी, जिनके साथ वह काम करती थी और वे लोग भी, जिन्हें वह अपना दोस्त मानती थी।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.