लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने उच्चतम बोली लगाने वाले के पक्ष में रखा था प्रस्ताव CM ने कहा- दोबारा प्रक्रिया करें
भोपाल। भोपाल के सर्वाधिक महंगे व्यावसायिक क्षेत्र महाराणा प्रताप नगर स्थित पांच हजार 130 वर्गमीटर के भूखंड की नीलामी के लिए फिर से प्रक्रिया की जाएगी। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने मेसर्स ड्रीम सिटी इंटरनेशनल की बोली 72 करोड़ 27 लाख 555 रुपये में भूखंड देने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लौटा दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रक्रिया को फिर से किया जाए।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि भूखंड बेचने के लिए 70.79 करोड़ रुपये आधार मूल्य के साथ 19 जून 2023 को निविदा आमंत्रित की थी। एक निविदाकार की निविदा प्राप्त हुई, जो आरक्षित मूल्य से अधिक थी। वित्त विभाग ने अभिमत दिया कि पहले भी एकल निविदा आने के कारण कार्यपालिक समिति ने निविदा निरस्त की थी।
परिसंपत्ति पर अतिक्रमण और अनाधिकृत पार्किंग पर रोक लगाने के लिए विभाग ने बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य भी पूरा कर दिया है, इसलिए फिर से निविदा आमंत्रित समिति की अनुशंसा के अनुसार कैबिनट से आदेश प्राप्त कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
विभाग ने बताया कि इस भूखंड को लेकर तीसरी बार निविदा आमंत्रित हुई है। आधार मूल्य का निर्धारण व्यावसायिक भूखंड के सौ प्रतिशत के मान से किया है, इसलिए फिर से निविदा आमंत्रित करने की आवश्यकता नहीं है। कैबिनेट में प्रकरण प्रस्तुत होने पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फिर से प्रक्रिया कर ली जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पांच हजार 664 पदों की स्वीकृति
कैबिनेट ने सात जिला चिकित्सालय, 21 सिविल अस्पताल, 49 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 73 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 113 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए पांच हजार 664 पदों की स्वीकृति दे दी। इन पर नियुक्ति दो वर्षों में की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.