शांतिनगर में लोगों ने दो संदिग्धों को पकड़ा साधुओं जैसे वेश में थे नीलगंगा पुलिस जांच में जुटी

उज्जैन। नीलगंगा पुलिस थाना क्षेत्र के शांति नगर में शुक्रवार दोपहर लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। दोनों ने साधुओं जैसा वेश बना रखा था। शंका होने पर पूछताछ की तो एक युवक ने खुद का नाम शराफत बताया। इस पर हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए और दोनों पकड़कर नीलगंगा थाने ले गए। पुलिस जांच में जुटी है।

उज्‍जैन पुलिस ने बताया कि शांति नगर में दो युवक संदिग्ध अवस्था में लोगों के घर-घर जाकर भीख मांग रहे थे। इस पर शंका हुई थी।

दोनों से पूछताछ की गई तो एक युवक ने अपना नाम शराफत जोगी निवासी अमेठी (उत्तर प्रदेश) तथा दूसरे ने अपना नाम विनोद जोगी अमेठी बताया था। इस पर हिंदू जागरण मंच के संयोजक आतीश दलाल को सूचना दी गई थी।

रहवासी दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गए थे, जहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह हिंदू हैं तथा अमेठी में जोगी समुदाय के हैं।

दोनों युवकों के साथ 20 लोग उज्जैन आए हैं। सभी पंवासा में रह रहे हैं और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांगकर दिन गुजारते हैं। पुलिस का कहना है कि सभी के बारे में छानबीन की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.