ग्वालियर। महाराजपुरा इलाके में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। वह एक मकान की छत पर काम कर रहा था, तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसे करंट लग गया।
मकान मालिक और ठेकेदार को माना जिम्मेदार
इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार को मजदूर की मौत का जिम्मेदार माना है। इन्हीं की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इसके चलते दोनों पर गैर इरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज हुई है।
मकान पर चल रहा था निर्माण कार्य
महाराजपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर रामकिशोर जोशी ने बताया कि 25 जुलाई को दयानंद भदौरिया के मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था। ठेकेदार जगदीश मजदूरों को लेकर यहां पहुंचा था। छत पर नाथूराम सहित अन्य मजदूर काम कर रहे थे।
छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन
छत से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। इसकी चपेट में नाथूराम आ गया और उसे करंट लग गया। करंट लगने से वह झुलस गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने स्वजनों के सुपुर्द कर दिया था।
साथी मजदूर का लिया बयान
इस मामले में साथी मजदूरों के बयान लिए। इसमें मकान मालिक और ठेकेदार की ही लापरवाही सामने आई। इन लोगों ने बिजली की सप्लाय बंद नहीं करवाई थी। इसके चलते यह हादसा हुआ। अब इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.