इस माह चार ग्रहों की बदलेगी चाल इन राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत

भोपाल। यह माह कुछ राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। शुरुआत शुक्र ग्रह से हो चुकी है, जो वक्री गति से सात अगस्त को कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं। वहीं अपनी ही राशि में सूर्य 17 अगस्त को राशि परिवतर्न करेंगे। इसके अलावा 18 अगस्त को मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और सिंह राशि में वक्री चाल से बुध गोचर करेंगे।

ग्रहों के ये राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद खास और शुभ रहने वाला है। पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि इन राशियों को इस गृह गोचर से मिलेगा लाभ।

मेष : राशि के लिए अगस्त के महीने का ग्रह गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान जातकों को नौकरी में सफलता मिलने के साथ सहपाठियों का सहयोग भी मिल सकता है। वहीं, दांपत्य जीवन में सुख-शांति और प्रेम के आसार हैं। मंगल के गोचर से मेष राशि के लिए अगस्त का महीना शुभ रहने वाला है।

मिथुन : ये राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए भी शुभ मालूम पड़ रहा है। शिक्षा और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के साथ-साथ दोस्तों का सहयोग भी प्राप्त होगा। किसी विशेष यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।

सिंह : इस राशि वालों के लिए अगस्त का महीना निवेश करने के लिए अच्छा मौका है। सूझ-बूझ के साथ करियर के जुड़े डिसीजन लेना बेहतर रहेगा। परिवार और दोस्तों के संग आपके संबंध मजबूत होंगे। साथ ही जीवनसाथी का सपोर्ट भी मिलेगा।

वृश्चिक : मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन के चलते वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अगस्त का महीना बहुत ही लाभदायक होने वाला है। किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। आर्थिक लाभ बनने के योग नजर आ रहे हैं साथ ही रुका हुआ धन भी मिल सकता है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के संग रिश्तों में मधुरता आएगी।

धनु : करियर और शिक्षा में सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। बिना सोच-विचार किए लेन-देन करने से बचें। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें साथ ही वाणी पर भी संयम रखना बेहतर रहेगा।

डिसक्लेमर – ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/विशेषज्ञों/मान्यताओं/ग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.