राहुल के भाषण के दौरान सोनिया गांधी तैयार कर रही थीं सदन का माहौल…एक इशारे पर गर्म हुए सांसदों के तेवर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से जारी जातीय हिंसा को लेकर बुधवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पार्टी नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी (भाजपा) सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है।
सदन में जहां कल बुधवार को राहुल गांधी को विपक्षी गुट I.N.D.I.A की तरफ से प्रमुख चेहरे के तौर पर देखा गया, वहीं सोनिया गांधी भी पर्दे के पीछे एक्टिव मोड में नज़र आई। दरअसल, राहुल के भाषण के दौरान सोनिया गांधी निर्देश देते हुई दिखी। राहुल को इशारों में ताकीद भी किया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा में राहुल गांधी जब भाषण दे रहे थे, तब सोनिया गांधी उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन करती दिखी । बात दें कि कल सदन में सोनिया गांधी राहुल के आगे की पंक्ति में बैठी उन्हें पूरे भाषण में सलाह देतीं रहीं वहीं राहुल ने भी मां की सलाह मानते हुए भाषण पूरा किया।
राहुल से पहले संसद पहुंची सोनिया गांधी
इतना ही नहीं सोनिया गांधी राहुल के भाषण से पहले ही सदन पहुंच गई थीं। राहुल ने बुधवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर अपना भाषण शुरू किया था। इस दौरान सोनिया विपक्षी नेताओं से बातचीत करती नजर आईं। जब राहुल ने बोलना शुरू किया तो सोनिया गांधी ने सीच पर बैठे बैठे ही उनका हौसलाअफजाई करना शुरू किया।
अधीर रंजन चौधरी से आक्रामकता बढ़ाने का इशारा
राहुल ने भाषण की शुरुआत माफी मांगते हुए की उन्होंने पुराने भाषण का जिक्र करते हुए स्पीकर से माफी मांगी। सदन में जहां राहुल गांधी फ्लाइंग किस को लेकर विवादों में आ गए वहीं सोनिया गांधी ने अपने दाहिनी तरफ बैठे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से आक्रामकता बढ़ाने का इशारा करती रही।
सोनिया गांधी के एक इशारे पर पलट गया सीन!
इतना ही नहीं टीएमसी की महुआ मोइत्रा जैसे ही बीजेपी सांसदों के ऊपर चिल्लाने लगीं तो सोनिया गांधी के एक इशारे पर वह वापिस चली गई और इसके बाद टीएमसी सांसद ने खुद इंडिया गठबंधन के सदस्यों को वेल से हटने और अपनी सीटों पर वापस जाने का अनुरोध किया।
राहुल ने मां के इशारे पर ही उठाई अडानी की तस्वीर
अंत में भी सोनिया के इशारे पर राहुल ने हाथ में अडानी की तस्वीर लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रावण सिर्फ दो लोगों की बात सुनता था- पहला मेघनाद और दूसरा कुंभकर्ण. उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भी सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं- अमित शाह और गौतम अडानी।
सोनिया गांधी स्मृति इरानी के पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस सांसदों को निर्देश देती रही। इतना ही नहीं सोनिया गांधी के निर्देश पर ही कांग्रेस सांसदों ने सदन में खड़े होकर नारेबाजी भी की।
सदन में राहुल गांधी ने किया मां सोनिया का भी जिक्र
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर पर बोलते हुए अपनी मां का भी जिक्र किया। राहुल ने कहा, आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की हत्या की है. आप देशद्रोही हैं, आप देशभक्त नहीं हैं. मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी मां, भारत माता को वहां मणिपुर में मारा है। राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा, लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था बल्कि रावण के अहंकार ने उसको मारा था. आप पूरे देश में केरोसिन डाल रहे हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.