नाग पंचमी के दिन करें ये उपाय दूर होंगे राहुु-केतु से जुड़े दोष

हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों से लेकर जीव-जंतुओं की पूजा की परंपरा रही है। ऐसा एक महत्वपूर्ण त्योहार है नाग पंचमी, जिसे श्रावण महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल 21 अगस्त को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से ग्रह-बाधा और अकाल मृत्यु का दोष दूर होता है। आमतौर पर नाग पंचमी, हरियाली तीज के दो दिन बाद मनाई जाती है। इस दिन मंदिरों में नाग देवता और भगवान शिव की पूजा की जाती है। साथ ही सांपों को दूध पिलाया जाता है।

नाग पंचमी: तिथि एवं मुहूर्त

इंदौर के पंडित चंद्रशेखर मलतारे ने बताया कि पंचांग के अनुसार, इस साल सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक रहेगी। नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा। नाग पंचमी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त 21 अगस्‍त के सुबह 05 बजकर 53 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।

कैसे करें पूजन?

नाग पंचमी के दिन पूजा के अनुष्ठान को लेकर देश भर में कई तरह की परंपराएं हैं। कुछ लोग चतुर्थी को उपवास करते हैं और पंचमी की शाम को पारण करते हैं। कई जगहों पर इस दिन बासी भोजन की भी परंपरा है। अगर घर में पूजा करनी हो तो लाल चंदन और हल्दी से पांच या आठ फन वाले नाग देवता का प्रतीकात्मक चित्र बनायें। फिर इस पर कच्चा दूध, दही, दूर्वा, अक्षत, फूल, जल आदि अर्पित करें। प्रसाद के रूप में घी, गुड़ और मिठाइयाँ अर्पित की जाती हैं।

नाग पंचमी का महत्व ज्योतिषीय उपाय

हिन्दू धर्म ग्रंथों में सांपों को काफी महत्व दिया गया है। भगवान शिव को गले में हमेशा सांपों का हार रहता है। भगवान विष्णु भी शेषनाग की शय्या पर आराम करते हैं। बलराम और लक्ष्मण को शेषनाग का अवतार माना जाता है। ज्योतिष में सर्प या सांप के माध्यम से राहु एवं केतु का चित्रण किया जाता है। राहु का सर्प का मुख और केतु को उसका धड़ माना जाता है। कुंडली में इनकी स्थिति की वजह से काल सर्प दोष का निर्माण होता है। ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार नाग पंचमी के दौरान सांपों की पूजा करने से कालसर्प दोष कम किया जा सकता है।

क्या करें उपाय?

  • यदि कुंडली में कालसर्प दोष है, तो आप नाग पंचमी के दिन, चांदी के नाग-नागिन के जोड़े को किसी बहती नदी में अर्पित करें या किसी को दान में दें। इससे
  • यदि सांपों का भय हो, बार-बार सपने में सांप दिखें, तो नाग पंचमी के दिन नाग की पूजा करें। इससे सांप के भय और काटने से सुरक्षा मिलती है।
  • घर के मुख्य द्वार पर नाग देवता का चित्र बनायें। ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर होता है और नकारात्मकता नष्ट हो जाती है।
  • नाग पंचमी के दिन गायत्री मंत्र का एक माला जाप करने से भी काल सर्प दोष दूर हो जाता है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.