कांग्रेस डेलिगेशन को पुलिस ने नूंह जाने से रोका, दंगा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने जा रहे थे कई नेता
नूंहः जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस डेलीगेशन को पुलिस ने रोक लिया है। कांग्रेस के डेलिगेशन को रेवासन टोल नाके पास पुलिस ने रोका है जिसमें दीपेंद्र हुड्डा सहित अन्य नेता शामिल हैं। इस डेलिगेशन में दीपेंद्र व उदयभान के अलावा अजय यादव, राव दान सिंह, जितेंद्र भारद्वाज शामिल हैं। कांग्रेस का यह डेलिगेशन करीब सवा 2 बजे दंगा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने नूंह जा रहा था। गौरतलब है कि पहले ही नूंह एसपी ने नूंह में कांग्रेस नेताओं की नो एंट्री के संकेत दे दिए थे।
हरियाणा कांग्रेस के नेता आज कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में नूंह हिंसा का जायजा लेने जा रहे हैं। नूंह में कांग्रेस नेताओं की एंट्री के आसार बहुत कम हैं। क्योंकि जिले में हिंसा के बाद से ही धारा 144 लागू है। वहीं नूंह पुलिस ने पलवल रोड पर बैरिकेडिंग कर दी है। यहीं पर उन्हें रोका जा सकता है। इस जगह पर नूंह के पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास की गाड़ी को भी रोका गया। नूंह जाने वाले कांग्रेस नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत अन्य कांग्रेस नेता हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस की तरफ नूंह जाने की घोषणा सोमवार को ही कर दी गई थी।
नूंह के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। राजनीतिक दौरा हुआ तो प्रशासन का काम बढ़ जाएगा। स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद वे अपनी यात्रा करें” वहीं गुरुरवार को नूंह और गुरुग्राम के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को एंट्री नहीं मिली थी। वहां भी धारा 144 का हवाला दिया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.