जबलपुर। शहर में दाखिल और निकासी मार्ग पर जल्द ही निगरानी का व्यवस्था को बढ़ाई जाएगी। यहां प्रवेश करने वाले व्यक्ति और वाहनों की निगरानी के लिए इन पाइंट्स पर एएनपीआर (ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकोनाइजेशन) सिस्टम लगाया जाएगा। इस व्यवस्था से आपराधिक वारदातों में पुलिस को मदद मिलेगी।
एनएनपीआर लगाने का निर्णय लिया
सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस अफसरों ने इन सभी प्वाइंट्स की समीक्षा की और फिर यहां एनएनपीआर लगाने का निर्णय लिया। रेडियो के एसपी जितेन्द्र पटेल बोले- शहर में 66 ऐसे नए स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां एएनपीआर सिस्टम लगाया जाएगा। इनमें शहर के प्रवेश और निकासी के मार्ग सुनिश्चित किए गए है ताकि हर किसी पर बेहतर तरीके से नजर रखी जा सके।
66 और लोकेशनों पर भी एएनपीआर लगाने का प्रस्ताव
शहर के 66 और लोकेशनों पर भी एएनपीआर लगाने का प्रस्ताव बनाया गया है। एएनपीआर प्रणाली के तहत प्रत्येक स्थानों पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है। इसमें दो कैमरों की नजर प्रवेश करने वाले पर होगी वहीं दो कैमरों की नजर निकासी करने वाले मार्ग की तरफ होगी। यह कैमरे हाई रेजोलेशन के होने के साथ ही दस से 12 फीट तक दूर से निकलने वाले वाहनों और उनके नम्बर प्लेट को कैद कर लेंगे। ऐसे में यदि अपराधी शहर से बाहर भागते हैं, तो उनकी जानकारी जुटाना आसान होगा।
मौजूदा कैमरे में तस्वीर साफ नहीं
शहर के अंदर वर्तमान में 125 स्थानों पर 625 सीसीटीवी कैमरे लगे है। इन कैमरों से लाइव फीड देखना जहां आसान होता है, लेकिन किसी वारदात के बाद जब रिकॉर्डेड वीडियो देखना हो, तो उसके फुटेज धुंधला जाते हैं, जिस कारण वाहन के नम्बर या व्यक्ति की पहचान करना कठिन होता है। फिलहाल शहर के पेंटीनाका चौक में एनएनपीआर सिस्टम लगा हुआ है।
केस-01
मामला- नेपियर टाउन में बीते 30 जुलाई को आटो पार्ट्स व्यापारी के घर में डकैती हुई। डकैतों ने वारदात की और फरार हो गए। शहर के लगे कैमरों में तस्वीर साफ नहीं हो पाई। डकैतों का पता अभी तक नहीं चल पा रह है।
केस- 02
मामला- कटंगी के पास मोपेड सवार तीन बदमाशों ने शराब दुकान के मैनेजर से लूट की। आरोपित शहर की ओर आए। लेकिन इस प्वाइंट पर भी सीसीटीवी नहीं था, हालांकि आरोपित एक प्रायवेट सीसीटीवी में कैद हो गए, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जा सकी।
इन मार्ग पर लगेंगे एनएनपीआर
कटंगी बाइपास- सागर और दमोह की ओर से
खजरी खिरिया बाइपास- राष्ट्रीय राजमार्ग से
महाराजपुर बाइपास- कटनी की ओर से
खमरिया- शहपुरा की ओर से
एकता मार्केट- मंडला और रायपुर की ओर से
तिलवारा ब्रिज- नागपुर की ओर से
लम्हेटा बाइपास तिराहा- भेड़ाघाट और एनएच से
भेड़ाघाट बाइपास- भोपाल की ओर से
पाटन बाइपास- सागर और दमोह की ओर से
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.