भिंड। गोरमी थाना क्षेत्र के मेहगांव रोड स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर 25 हजार रुपये की लूट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर हरीक्षा गढ़ी के पास दबोच लिया। जबकि मास्टर माइंड सहित दो आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। बदमाश पोरसा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
रविवार की है घटना
बता दें, कि गोरमी में मेहगांव रोड पर कुसुम फिलिंग सेंटर संचालित है। रविवार रात करीब 7.30 बजे आसीन खान दिनभर का कैश एकत्रित कर गिनती कर रहे थे, तभी बाइक पर तीन बदमाश आए थे। इस दौरान दो बदमाश केबिन खोलकर सीधे अंदर पहुंच गए। एक बदमाश बाहर खड़े हो गया। एक बदमाश युवक पर पिस्टल तानकर रुपये मांगने लगा। जब युवक ने विरोध किया तो बदमाश ने कर्मचारी के बाएं पैर में गोली मार दी और करीब 25 हजार रुपये छीन लिए।
इस दौरान पंप पर काम करने वाला दूसरा कर्मचारी देवराज सिंह आफिस की ओर दौड़ा। बाहर खड़े तीसरे नकाबपोश बदमाश ने उसके ऊपर कट्टा तान दिया। इसके बाद हवाई फायर करते हुए तीनों बदमाश वहां से भाग निकले।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक कर तुरंत बदमाशों की शिनाख्त की। घटना के बाद बदमाश दौनियापुरा की तरफ भागे थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नगर और ग्राम रक्षा समिति के अलावा रिटायर्ड पुलिस और आर्मी के जवानों की भी मदद ली।
एक बदमाश पकड़ाया, दो फरार
रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बदमाश हरीक्षा गढ़ी के पास देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर एक बदमाश रिंकू उर्फ रिंकेश तोमर को पकड़ लिया। बदमाश से एक 315 बोर का कट्टा, एक बाइक और लूट की रकम के पांच हजार रुपये बरामद किए। जबकि दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।
12 दिन पहले ही जमानत पर आए थे बाहर
पकड़े गए बदमाश ने बताया कि लूट का मास्टर माइंड रूपाली निवासी अरुण चौहान है। अरुण ने मुरैना के सबलगढ़ में एक सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर लूट की थी। इस मामले में वह जेल में बंद था। एक प्रकरण में पकड़ा गया आरोपित रिंकेश भी बंद था। अरुण कुछ दिन पहले ही जेल से लूटकर आया था।
पहले शराब पी, फिर की लूट
पकड़े गए बदमाश ने बताया कि रविवार शाम को तीनों लोगों ने पहले शराब पार्टी की। इसके बाद लूट करने का प्लान बनाया। आरोपित चूंकि पोरसा क्षेत्र के हैं, इसलिए उन्हें वहां सब जानते हैं इसलिए वह गोरमी में पेट्रोल पंप पर लूट करने के लिए आए थे। एसपी ने बदमाश को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.