श्रावण मास में भगवान महाकाल की पांचवीं सवारी आज सात अगस्त को निकाली गई। इसमें भक्तों को भगवान के पांच मुखारविंद के दर्शन हुए। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, नंदी पर उमा-महेश, गरुड़ पर शिवतांडव, हाथी पर मनमहेश व रथ पर होलकर के रूप में निकले। इधर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भी ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग भी नगर भ्रमण पर निकले, नौका विहार भी किया। दोनों तीर्थों पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने उमड़े।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.