ग्वालियर: श्रवण मास के पांचवे सोमवार को तड़के से हर-हर महादेव का जयघोष गूंजयामान है। अचलेश्वर मंदिर सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों की दर्शनों के लिए लंबी कतार नजर आ रही है। सावन के पांचवे सोमवार के दिन भोलेनाथ की आराधना पूजा अर्चना करने से भोलेनाथ के भक्तों को संतान सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे। सोमवार की सुबह से भद्रा लग जायेंगीं। जो कि शाम तक रहेगी। यह स्वर्दग लोग की भद्र हैं। हालांकि यह भद्र स्वर्ग लोक की है। इसलिए इसका पृथ्वी पर कोई प्रभाव नहीं होगा। दूसरी तरफ शिव मंदिरों में श्रावण मास के सोमवार पर शिवभक्तों के दर्शनों के लिए अचलेश्वर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर सहित अन्य शिवालयों में दर्शनों की व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन दिन हुई झमाझम बारिश के बाद एक सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि अगस्त माह में अब तक सामान्य से अधि वर्षा हो चुकी है।
नारायण कृष्ण शेजवलकर के जन्मदिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आज
भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर द्वारा जनसंघ एवं भाजपा के संस्थापक पूर्व सांसद, पूर्व महापौर नारायण कृष्ण शेजवलकर जी के 100 वें जन्मदिवस के अवसर पर पुष्पांजलि एवं भजनांजलि कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सुबह पौन नौ बजे नगर निगम मुख्यालय, तरण पुष्कर के पास आयोजित होगा।
गांव-गांव सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमाओं की स्थापना के लिए गुर्जर समाज की पदयात्रा आज से
अंचल में एक बार फिर सम्राट मिहिर भोज का मामला गरमाने लगा है। दोनों समाज की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखी है। इसके बाद ग्वालियर चंबल संभाग में गुर्जर जागरूक पदयात्रा सोमवार को सातऊ शीतला माता मंदिर से शुरु हो रही है। यह यात्रा अंचल के प्रत्येक गांव में पहुंचेगी। इस यात्रा का समापन 25सितंबर को रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर होगा। गुर्जर जागरूक पदयात्रा समाज के प्रत्येक वयक्ति को जागरूक करने एवं गुर्जर समाज को नई दिशा देने का काम करेगी। इस यात्रा का मूल उद्देश्य अब गुर्जर बाहुल्य गांवों में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने के लिए प्रेरित करना है। दूसरी तरफ क्षत्रिय समाज में ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दे चुकी है।
आज निकलेगी कलश यात्रा
दादा जी धाम धर्मपुरी मंदिर मेंश्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है। व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथा का वाचन महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद महाराज करेंगे। कथा की कलश यात्रा सुबह 8 बजे श्री राधा कृष्ण एव गौरी शंकर भगवान मंदिर श्री दादाजी धाम सर्वजातीय वृद्धा आश्रम समधिया कॉलोनी से तारागंज होते हुए श्री दादा जी धाम धर्मपुरी मंदिर तक गाजे बाजे के साथ निकाली जायेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.