रानापुर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रानापुर पटवारी हल्का नंबर 4,5, एवं 20 के हेमंत राठौर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। उसने नक्शा एवं सीमांकन करने के एवज में 65 हजार रुपये मांगे थे। पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये लेते उसे सोमवार को घर पर ही धरदबोचा।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल ने बताया कि आवेदक किशोरसिंह परमार निवासी सोतिया जालम गांव के ही किसान छगन पुत्र मोती से 22 बीघा जमीन खरीदने वाले थे। इसकी रजिस्ट्री के लिए जमीन का नक्शा व सीमांकन की आवश्यकता थी। रजिस्ट्री के बाद नांमकन भी करवाना था। इसके एवज में पटवारी हेमंत राठौर ने 65 हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत परमार ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर में की थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया।
घर पर ले रहा था पहली किस्त के रुपये
आवेदक और पटवारी के बीच रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये सोमवार को देने की बात तय हुई। बाकी की राशि काम होने के बाद देना तय हुआ था। सोमवार को जैसे ही आवेदक ने पटवारी राठौर को 30 हजार रुपये उसके निवास पर दिए। वैसे ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगें हाथ धरदबोचा। लोकायुक्त टीम में इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, विक्रम चोहान, आदित्यसिंह भदौरिया, कमलेश परिहार, चंद्मोरहन बिष्ठ व मनीष शामिल थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.