बीजेपी बेनकाब हो गई, PM मोदी को टक्कर दे रहे हैं राहुल गांधी : अशोक गहलोत

मोदी सरनेम’ माममे में सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने के बाद अब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई। राहुल संसद भी पहुंचे। लोकसभा सचिवालय की ओर से आज सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट बायो को ‘अयोग्य सांसद’ से ‘संसद के सदस्य’ के रूप में अपडेट कर दिया है। राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाली पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई टक्कर दे रहा है तो वह राहुल गांधी हैं।

बीजेपी बेनकाब हो गई

गहलोत ने कहा, ”पूरे देश में एक बड़ा संदेश गया है। यह भाजपा नेताओं द्वारा की गई साजिश थी क्योंकि उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का डर सताया हुआ था। भाजपा अब बेनकाब हो गई है। अगर PM मोदी को कोई टक्कर दे रहा है तो वह राहुल गांधी हैं।”

इसके अलावा गहलोत ने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता बहाली को सत्य की जीत बताया। उन्होंने ट्वीट करते लिखा, ”राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होना सत्य की विजय है। श्री राहुल गांधी के संघर्ष और जनता के अपार समर्थन ने एक हठी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। जनता की आवाज राहुल गांधी जी के रूप में अब संसद में फिर से गूंजेगी और आमजन के हित की बात उठाएगी।”

PunjabKesari

138 दिन बाद लोकसभा पहुंचे

राहुल गांधी सोमवार 138 दिन बाद लोकसभा पहुंचे। इस दौरान I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। फिर राहुल गांधी ने संसद के अंदर पहुंचने से पहले महात्मा गांधी जी कि प्रतिमा को प्रणाम किया। पार्टी में जश्न का माहौल है। दिल्ली में जनपथ के बाहर समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं। अब अप्रैल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं, जहां मैदान पर उतरने के लिए राहुल फिर से पूरी तरह तैयार हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.