रायपुर। फ्रेंडशिप डे को खास और यादगार बनाने के लिए बालीवुड प्लेबैक सिंगर दर्शन रावल का लाइव म्यूजिक कंसर्ट नवा रायपुर स्थित आइटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। दर्शन के गानों पर विद्यार्थियों के साथ शहरवासी तीन घंटे थिरकते रहे।
उम्दा साउंड अरेंजमेंट्स और बेहतरीन लाइटिंग के साथ-साथ दर्शन के सुरों ने कुछ ऐसा समां बांधा कि विश्वविद्यालय परिसर तालियों से गूंज उठा। लाइव म्यूजिक कंसर्ट की शुरुआत सांग तेरा जिक्र… से हुई। इसके बाद दर्शन ने गीत तेरी आंखों में…, फिल्म लव यात्री का चोगाड़ा…, फिल्म जुदाइयां का मुझे पीने दो…, यारा तेरी यारी… से दिल जीता।
इसके अलावा हवा बनके…, खींच मेरी फोटो…, मेहरामा… और इस कदर… जैसे गीत पेश किए। दर्शकों ने भी दर्शन के साथ गाने गाए। युवा दिलों की धड़कन रावल ने अपनी गायिकी की अदाओं से कम समय में ही युवाओं के दिलों में जगह बनाई है।
चोगाड़ा तारा.., कमरिया.., तू मिलेया.., मेरी पहली मोहब्बत.., रातें लंबिया-लंबिया… जैसे कई जबरदस्त गीतों के कारण दर्शन का युवाओं में काफी क्रेज है। जब इस कदर तुमसे प्यार हो गया…, हद से ज्यादा हद के पार हो गया… एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा…. के रिमेक वर्जन पर युवा खूब झूमे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.