अगस्त में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन वनप्लस से लेकर सैमसंग तक लिस्ट में शामिल

स्मार्टफोन लवर्स के लिए अगस्त का महीना बेहद रोमांचक रहने वाला है। इस महीने मार्केट में कई मोबाइल लॉन्च होने वाले हैं। अगस्त में ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी कई फोन एंट्री करेंगे। इस लिस्ट में रेडमी, मोटोरोला, वनप्लस और सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं। शाओमी और वनप्लस के फोल्डेबल फोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद रहेगा।

Redmi 12 5G

रेडमी का यह स्मार्टफोन 1 अगस्त को भारत में एंट्री कर रहा है। यह फोन Redmi Note 12R का रीब्रांडिंग है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने जा रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 5 जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.75 इंच है। यह फुच एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Motorola G14

मोटोरोला जी सीरीज का यह स्मार्टफोन 1 अगस्त को भारत आएगा। मोबाइल में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है।

Samsung Galaxy F34 5G

सैमसंग के इस फोन का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी है। फोन का कैमरा 50 मेगापिक्सल है।

वनप्लस के दो स्मार्टफोन की एंट्री

वनप्लस अगले महीने Oneplus ACe 2 Pro के साथ अपना पहला फोल्डेबल फोन Oneplus Open लॉन्च करेगा। दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर संचालित होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.