शहडोल। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।ऐसे में नदी-नालों के पास से गुजरना व घुसकर नहाना खतरनाक साबित हो रहा है। अमलाई थाना क्षेत्र के कठना नदी में एक 12 वर्षीय किशोर नहाने के लिए घुसा और नदी के तेज बहाव में फंसकर बह गया।आसपास मौजूद चरवाहों ने किशाेर को देखा और बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था
नंदू बैगा 12 वर्ष निवासी बैरिहा अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। उसी समय तेज बहाव में चला गया। यह देखकर उसके हमउम्र दोस्त देखकर बाहर भागे और आसपास मौजूद लोगों को बताया। वहीं मवेशी चरा रहे चरवाहें नदी में बचाने उतरे लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बचा नहीं पाए। देखते-देखते नंदू बहकर दूर चला गया।
एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है
अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर चली गई थी,लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया था। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे-बच्चे मस्ती करते हुए नदी में नहाने उतरे थे, जिसमें एक बह गया है।
नदी में अभी भी गोताखोर बालक की तलाश कर रहे हैं
मालूम हो कि लगातार हो रही बारिश से जल भराव के कारण कई तरह की समस्याएं होने लगी हैं। इस बार अगस्त महीने अब तक रिकार्ड बारिश हो चुकी है। पांच दिन लगातार बारिश का दौर जारी है।अब इसका असर आमजनजीवन पर पड़ने लगा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.