शिवपुरी। कोचिंग से अपने घर साइकिल से लौट रही एक छात्रा काे पुलिस वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद पुलिस वैन का चालक छात्रा की मदद करने के बजाए वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय पुलिस के जवान भी वैन में शामिल थे जो परेड का अभ्यास करके लौट रहे थे। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस के प्रति गंभीर नाराजगी देखी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती यादव आयु 17 वर्ष सुबह 9 बजे राजेश्वरी रोड स्थित अपने कोचिंग संस्थान से पीएस होटल के पीछे स्थित अपने घर लौट रही थी। एसपी आफिस रोड पर पुलिस वैन ने उसमें टक्कर मार दी। पुलिस का वाहन पुलिसकर्मियों को परेड के अभ्यास से लेकर लौट रहा था। छात्रा और पुलिस का वाहन एक ही दिशा में जा रहे थे। वाहन से साइड से साइकिल में टक्कर मारी जिससे छात्रा नीचे गिर पड़ी और सिर के में गंभीर चोट आ गई जिससे मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। पुलिस वैन के चालक ने वहां रुककर छात्रा को देखना भी जरूरी नहीं समझा और टक्कर मारकर वह वहां से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस वैन को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन चालक तेजी से वाहन काे लेकर भाग गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया क्योंकि हादसा पुलिस की गाड़ी से हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसपी रघुवंश सिंह ने घटना को दुखद बताया है।
जेल में बंद है पिता
बताया जा रहा है कि सरस्वती का पिता दारा सिंह हत्या के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है। वह सिरसौद थाना क्षेत्र के अतवई गांव के रहने वाले हैं। कुछ समय पूर्व गांव में हुए विवाद के बाद दारा सिंह हत्या के आरोप में जेल गया था। गांव में आगे विवाद न हो इसलिए उसका परिवार शिवपुरी में पीएस होटल के पीछे आकर रहने लगा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.