रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) विधान चुनाव के लिए नव मतदाता संपर्क अभियान कार्यक्रम तेज कर दिया है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के मुताबिक 15 अगस्त तक हर नए मतदाता तक पहुंचने का लक्ष्य है। भाजयुमो प्रदेश के कालेजों, हास्टल से लेकर बूथ स्तर पर अभियान चला रहा है।
चुनावी वर्ष में युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए शहर से गांव तक चल रही कवायद
वहीं कांग्रेस के युवा विंग एनएसयूआइ, प्रदेश युवा कांग्रेस ने मोर्चा संभाल रखा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं युवाओं से संवाद कर रहे हैं। रायपुर के बाद मंगलवार को बिलासपुर और चार अगस्त को दुर्ग में मुख्यमंत्री युवाओं से सीधे रूबरू होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद बस्तर और सरगुजा में भी मुख्यमंत्री बघेल युवाओं से सीधे संवाद करके युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी दे रहे हैं।
46.96 लाख युवाओं को साधने का अभियान
छत्तीसगढ़ में युवा वोटरों की 46.96 लाख यानी प्रदेश के कुल मतदाताओं में इस वर्ग की 23 प्रतिशत जनसंख्या है। इसमें 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 4.10 लाख है। जाहिर है कि युवा वोटरों का इस विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका रहेगी।
कांग्रेस के यूथ विंग को बूथ की जिम्मेदारी
सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अपने यूथ विंग एनएसयूआइ को बूथ स्तर पर लगा दिया है। युवा बूथों तक पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसी तरह युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी नए मतदाताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि अब तक 50 हजार नए युवा मतदाताओं को संपर्क करके जोड़ा गया है। ”माय फर्स्ट वोट फार कका” कार्यक्रम के माध्यम से चार लाख से अधिक नए मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य है। इसके अलावा भूपेश हैं तो भरोसा है अभियान चलाकर युवाओं से संपर्क साधा जा रहा है।
एक अक्टूबर 2023 को 18 साल के होने वाले भी पात्र
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही है। एक अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूरा करने जा रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऐसे युवा दो से 31 अगस्त तक चलने वाले विशेष अभियान मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.