लालबर्रा,बालाघाट। लालबर्रा के ग्राम धपेरा-मोहगांव में महिला पर हमला कर 1.80 लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुराने के मामले में पुलिस के हाथ एक दिन का वक्त बीत जाने के बाद भी खाली हैं। इस मामले में पुलिस अब तक सिर्फ यह स्पष्ट कर पाई है कि लूट की घटना में दो नहीं बल्कि तीन लुटेरे संलिप्त थे। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी में पुलिस को तीन लोग संदिग्ध स्थिति में नजर आ रहे हैं।
रेलवे ट्रैक के रास्ते समनापुर, जागपुर की तरफ जाते नजर आ रहे हैं
लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। इसमें तीन लुटेरे नजर आ रहे हैं, जो रेलवे ट्रैक के रास्ते समनापुर, जागपुर की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलु की जांच कर रही है। श्री भावसार ने कहा कि जल्द ही लुट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पुलिस को वह पेटी मिली है, जिसमें एक लाख 80 हजार रुपये रखे थे। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस को घटना से जुड़े और भी अहम सुराग मिले हैं
पुलिस को घटना से जुड़े और भी अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आने वाले दिनों में मामले का पर्दाफाश कर सकती है। गौरतलब है कि लालबर्रा के ग्राम मोहगांव-धपेरा में ज्ञानेश्वरी पति आशाराम बसेने के साथ शुक्रवार की रात घर पर लूट की घटना हुई थी। दाे नकाबपोशों ने कीले खरीदने के नाम पर बातों में उलझाया और महिला का मुंह दबाकर आंखों में मिर्ची डाल दी। शोर मचाने पर महिला के सिर पर हथोड़े से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद वहां रुपयों की पेटी जिसमें एक लाख 80 हजार रुपये थे, महिला का मंगलसूत्र आदि सामान लूटकर भाग निकले। वहीं, पिछले सप्ताह कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से लूट के मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.