जबलपुर। जबलपुर के माढ़ोताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तीन बसें एक एक कर जल उठीं। जलतीं बसें कुछ ही देर में देखते देखते आग का गोला बन गईं। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। नगर निगम दमकल में पदस्थ फायरकर्मी शहजाद खान ने बताया आग सिर्फ एक ही बस में लगी थी। दो अन्य बसों में आग नहीं पहुंच पाई।
रात में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई
आइएसबीटी में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने की सूचना पर नगर निगम दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। बस में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना के समय बस खाली थी, उसमें कोई भी यात्री नहीं था। बड़ा हादसा होने से बच गया।
दमकल विभाग ने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजीं
नगर निगम दमकल में पदस्थ फायरकर्मी शहजाद खान ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि माढोताल थाना अंतर्गत स्थित आइएसबीटी में खड़ी तीन बसों में भीषण आग लगी हुई है। सूचना के बाद तुरंत मौके पर दमकल विभाग ने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजीं। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर बस में लगी आग को बुझाया। आग सिर्फ एक ही बस में लगी थी। दो अन्य बसों में आग नहीं पहुंच पाई।
बस में आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे लग गए थे
फायरकर्मी ने बताया कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाते तो अन्य बसों में भी आग लग जाती। आग की वजह शार्ट सर्किट है। जिस समय आग लग थी, उस समय वह खाली थी, कोई भी यात्री उसमें बैठा नहीं था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.