पिपलियामंडी। नाबालिग बालिका के अपहरण और संदिग्ध आरोपित की जानकारी होने के बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। शिकायत को लगभग चार माह हो गए है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपित को पकड़ नहीं पाई । बच्ची की मां का आरोप है कि एसपी से भी शिकायत की गई है, लेकिन वहां से भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा है। महिला ने सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत दर्ज की है आरोप है कि पुलिस शिकायत वापस लेने के लिए महिला पर दबव बना रही है। महिला ने पिपलियामंडी आ रहे मुख्यमंत्री के समक्ष न्याय की गुहार लगाने की बात कही है।
6 अप्रैल को हुआ था अपहरण
पिपलियामंडी फाटक मोहल्ला निवासी महिला ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 12 वर्षीय बच्ची का 6 अप्रैल 2023 को अपहरण हो गया था, बाद में पता चला कि उसे परदेशीपुरा में कुम्हार भट्टे के पास रहने वाला यश राजेश माली अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था। महिला ने बताया कि पुलिस की उदासीनता के कारण करीब चार माह होने के है लेकिन अब तक मेरी बच्ची मुझे मिल नही पाई है। आरोपित भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। महिला ने आरोप लगाया कि मैंने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो पुलिस शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रही है।
लगातार कर हैं प्रयास
पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया बालिका का अपहरण करने वाले आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। कई बार इंदौर सहित अन्य जगह की लोकेशन मिलने पर दबिश दी गई है, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.