वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब रोहित शर्मा तोड़ देंगे सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर खास नजर रहेगी। रोहित वनडे क्रिकेट में अपने 10,0000 रन पूरे कर सकते हैं। साथ ही सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

  • रोहित शर्मा के नाम अब तक वनडे में 9825 रन बनाए हैं। इस तरह वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से केवल 175 रन दूर हैं।
  • रोहित के पास यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 3 वनडे मैचों की सीरीज है। यदि इस सीरीज में वे ऐसा कर पाते हैं, तो सबसे तेज 10,000 रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे।
  • अभी पहले पायदान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने केवल 205 पारियों में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए हैं।
  • वहीं सचिन तेंडुलकर ने इस मुकाम को हासिल करने में 259 मैच, सौरव गांगुली ने 263 और रिकी पोंटिंग ने 266 मैचों का सफर तय किया था
  • रोहित शर्मा के नाम अभी वनडे क्रिकेट में 236 पारियां हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.