कॉलेज संचालक की बेटे की हत्या के आरोपित नगर निगम कर्मचारी ने लगाई जमानत याचिका

 ग्वालियर: कॉलेज संचालक प्रशांत परमार के बेटे अभय परमार के हत्याकांड के आरोपी नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर करन वर्मा और उसके 2 साथी गौरव और भानु ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की है। इस याचिका पर गुरुवार यानी आज सुनवाई होगी। बता दें की सभी आरोपितों ने मिलकर मृतक अभय परमार को अपनी गाड़ी में बिठाकर शहर से बाहर ले जाकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया था।

यह था पूरा मामला

ग्वालियर के सिटी सेंटर सत्यम रेसिडेंसी निवासी प्रशांत सिंह परमार स्कूल-कॉलेज संचालक हैं। उनका बेटा 23 वर्षीय अभय सिंह परमार अचानक से लापता हो गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की और उसकी कार नगर निगम कार्यालय के पास खड़ी मिली थी। जब परिजन को यह पता लगा तो वह विश्वविद्यालय थाना पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। साथ ही नगर निगम कर्मचारी करन वर्मा पर संदेह जताया था। क्योंकि उसके बुलाने पर वह घर से निकला था। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि मामले में नगर निगम कर्मचारी करन वर्मा की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस ने उसी रात नगर निगम कर्मचारी को हिरासत में लिया और पूछताछ की थी। जब उससे पूछताछ की गई तो वह अभय की हत्या कर उसे झांसी में जलाकर फेंकने की बात बताई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में करन वर्मा और उसके दो साथी गौरव व भानु को भी गिरफ्तार कर लिया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.