सात अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं पीएम मोदी भाजपा ने शुरू की तैयारी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अगस्त को एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो वह इस बार रायगढ़ में आमसभा करेंगे। यहां पीएम नेशनल हाईवे से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। पीएम के आगमन की भनक लगते ही पार्टी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ भाजपा भाजपा के प्रभारी ओम माथुर मंगलवार को रायगढ़ में स्थानीय प्रमुख नेताओं के साथ बैठककर सभा की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं।

नेशनल हाइवे से जुड़ी परियोजनाओं की दे सकते हैं सौगात

जानकारी के मुताबिक सभा की जिम्मेदारी यहां पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को दी जा सकती है। पीएम के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा एड़ी-चोटी का बल लगाएगी। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले सात जुलाई को पीएम ने रायपुर में भाजपा के विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था और कई विकास कार्यों की सौगात दी थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.