भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में यहां सोमवार को मंत्रालय में हुई जिला खनिज प्रतिष्ठान की राज्य स्तरीय बैठक में कई बड़े कार्यों को स्वीकृति दी गई। इनमें भोपाल में महाराणा प्रताप और उनके सहयोगियों के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते हुए पार्क विकसित करने, बलिदानियों के सम्मान में रेजांगला युद्ध स्मारक के निर्माण, बंजारी में इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के उन्नयन और जगदीशपुर भोपाल में ऐतिहासिक व्यक्तित्वों पर केंद्रित मिनी पार्क निर्माण के कार्य शामिल हैं।
इंदौर स्थित नेहरू स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने, इंदौर के निकट जानापाव पहाड़ी पर रोप-वे निर्माण, ग्वालियर जिले में बाबा साहब डां.भीमराव आंबेडकर पर केंद्रित आंबेडकर धाम स्थापित करने और दतिया में मां पीतांबरा कारिडोर का निर्माण और वहां सुविधाओं का विस्तार शामिल है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला खनिज प्रतिष्ठान में उपलब्ध राशि से जनजातीय मजरों-टोलों के विद्युतीकरण के कार्य प्राथमिकता पर कराए जाएं। मूलभूत आवश्यकताओं और जन-उपयोगी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च महत्व दिया जाए। बैठक में श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव खनिज साधन राघवेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।
और स्मार्ट बनेगा नर्मदापुरम
नर्मदापुरम को धार्मिक, आध्यात्मिक नगरी के रूप में स्मार्ट स्वरूप देने, रीवा में कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार, सीहोर जिले के ग्राम पिपलानी में कोरकू समुदाय के राजा भभूत सिंह जी के नाम पर पार्क विकसित करने की भी स्वीकृति हुई। सिंगरौली जिले के बरगवां में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण और बैढ़न में पीजी कालेज भवन निर्माण को स्वीकृति मिली। विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, रैन-बसेरा, छात्रावास निर्माण, पहुंच मार्ग, पुलिया, तालाबों के जीर्णोद्धार तथा अन्य जन-सुविधाओं से संबंधित कार्यों को भी स्वीकृति दी गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.