अमित शाह 26 जुलाई को आएंगे भोपाल भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तय करेंगे चुनावी मुद्दे

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्‍य प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने तेज कर दी है। लगातार केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश का दौरा कर चुनावी रणनीति बना रहा है। एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल आएंगे और पार्टी कार्यालय में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वे रात्रि विश्राम होटल ताज भोपाल में करेंगे और 27 जुलाई को दिल्ली वापस जाएंगे।

अमित शाह लेंगे अंतिम निर्णय

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव ने भोपाल में बैठकें कर चुनावी फीडबैक लिया और इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। अब इस पर अंतिम निर्णय शाह लेंगे।

बनेगी चुनाव के लिए कार्ययोजना

विधानसभा चुनाव में भाजपा की दिशा क्या होगी, मुद्दे क्या होंगे और नारे क्या होंगे, इसकी भी कार्ययोजना बनाई जाएगी। शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय में रात्रि आठ बजे से केंद्रीय मंत्री व पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे, जो रात्रि 11.35 बजे तक चलेगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अगस्त को सागर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी।

चुनावी समितियों के साथ बैठक करेंगे शाह

विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पार्टी ने विभिन्न समितियां बनाई हैं। इनमें इंटरनेट मीडिया, विज्ञापन-क्रिएशन, काल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की व्यवस्था संबंधी समिति है। इन समितियों में चार से लेकर 13 सदस्य रखे गए हैं। शाह इन समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.