टैंकर और बाइक की भिड़ंत में दो छात्रों की मौत एक घायल

 रतलाम । महू-नीमच रोड पर कृषि मंडी से कुछ दूरी पर टैंकर व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई तथा उनकी एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल में कक्षा ग्यारवी में अध्ययनरत 18 वर्षीय आयुष पाटीदार पुत्र मुकेश पाटीदार निवासी ग्राम लुनेरा थाना बिलपांक, 17 वर्षीय विनायक राठौर पुत्र भरतलाल राठौर व 19 वर्षीय वैभव पंवार पुत्र बबलू पंवार दोनों निवासी ग्राम धराड़ (बिलपांक) सैलाना के पास स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे। वे तीनों बाइक पर वापस अपने घरों को लौट रहे थे।

रविवार शाम करीब पौने छह बजे कृषि मंडी से कुछ दूर एक निजी अस्पताल के पास टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सहित नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवााया, लेकिन तब तक आयुष की मृत्यु हो चुकी थी।

वैभव व विनायक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद विनायक ने दम तोड़ दिया। वैभव को स्वजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड टीआइ किशोर पाटनवाला, एसआइ मुकेश यादव, एएसआइ प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर आदि भी अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

रतलाम तक बस से आए थे

मृतक पंवार के दोस्तों व रिश्तेदारों ने बताया कि एक ही विनायक, आयुष व वैभव फोरलेन स्थित एक ही स्कूल में पढ़ते थे और अच्छे दोस्त थे। रविवार दोपहर विनायक व वैभव घराड़ से केदारेश्वर जाने के लिए बस में सवार होकर रतलाम पहुंचे थे। रतलाम से आयुष के साथ बाइक पर केदारेश्वर गए थे। वहां से तीनों बाइक पर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी घायल

आलोट । ग्राम पिपलिया सिसौदिया के पास सड़क हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय दिनेश पुत्र रोड़ा निवासी ग्राम बिलिया थाना बड़ौद जिला आगर मालवा की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दिनेश अपने दोस्त शंकरसिंह पुत्र शिवसिंह के साथ दर्शन करने के लिए बरखेड़ाकला के पास जोगणिया माताजी मंदिर गया था। रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे वे दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शंकरसिंह घायल हो गया।उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव दिनेश के स्वजन को सौंप दिया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है, जांच की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.