अमरगढ़ के झरने में फिर डूबा युवक सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से एक पखवाड़े में दूसरी घटना

 सीहोर। रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ शाहगंज थाना के तहत आने वाले अमरगढ़ झरना पिकनिक मनाने गया युवक तेज धार की चपेट में आने से गहरे पानी में चला गया! सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व वनअमले के साथ ही नर्मदापुरम एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है, लेकिन शाम तक युवक का पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार शिवकांत पिता बलराम यादव 29 वर्ष निवासी मालाखेड़ी नर्मदापुरा अपने दोस्तों के साथ रविवार की सुबह अमरगढ़ फाल पर पिकनिक मनाने गया था, जहां वह झरने के तेज बहाव की चपेट में आने से गहरे पानी में चला गया।

जब वह नहीं मिला तो दोस्तों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद शाहगंज पुलिस, वन अमले के साथ ही नर्मदापुरम से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

14 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने अमरगढ़ झरने पर आया भोपाल निवासी आकाश जायसवाल पिता दिगम्बर जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी मिनाल रेसीडेंसी भोपाल झरने के तेज बहाव में आ गया और डूब गया था। छह घंटे की मशक्कत के बाद पानी के अंदर पत्थरों में फंसा शव निकाल लिया गया था।

इस घटना के बाद बाद भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हो सके, जिससे एक पखवाड़े में यह दूसरी घटना हो गई। शाहर टीआई पंकज वाडेकर ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ शिवकांत अमरगढ़ फाल आया था, जो झरने में नहाते समय दोपहर करीब तीन बजे गहरे पानी में जाने से डूब गया। सुबह फिर रेस्क्यू किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.