सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लगातार तीसरे महीने इंदौर पांच अग्रणी जिलों में शामिल

इंदौर सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों के निराकरण में इंदौर जिले का लगातार बेहतर प्रदर्शन हो रहा है। इंदौर जिला प्रदेश में लगातार तीसरे महीने टाप फाइव जिलों में शामिल है। इंदौर प्रदेश में ऐसा पहला जिला है, जिसने आवेदकों की संतुष्टि के साथ सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

सीएम हेल्पलाइन की प्रदेश स्तरीय समीक्षा में जून माह की रैंकिंग में इंदौर प्रदेश में तीसरे स्थान पर था। जबलपुर पहले और छतरपुर दूसरे स्थान पर रहे। प्रथम समूह में इंदौर जिला अप्रैल और मई माह की रैंकिंग में भी टाप फाइव जिलों में शामिल था। जिले में जून महीने में 16 हजार 114 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। इनमें से 12 हजार 986 प्रकरण आवेदकों की संतुष्टि के साथ निराकृत किए गए।

हर सप्ताह समीक्षा करते हैं कलेक्टर

कलेक्टर डा. इलैया राजा टी द्वारा प्रति सप्ताह सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा प्रति सप्ताह विशेष दिन निर्धारित कर सिर्फ सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर ही विशेष ध्यान दिया जाता है। इस दिन सीएम हेल्पलाइन दिवस मनाकर अधिकारी पूर्ण गंभीरता के साथ आवेदकों की संतुष्टि के साथ प्रकरणों का निराकरण करते हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी है और अपेक्षा व्यक्त की है कि इसी तरह से प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता और विशेष ध्यान दिया जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.