खुशखबरी: अब घर बनाना हुआ और भी सस्ता सरिया और सीमेंट की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

रायपुर। अगर आप घर बनाने की सोच रहे है तो बारिश का यह सीजन आपके लिए सस्ता साबित होगा। बारिश का सीजन आफ सीजन माने के कारण इन दिनों सरिया की कीमतों में जहां जबरदस्त गिरावट आई है और सरिया के दाम दो वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गए है। रिटेल में सरिया इन दिनों 56 हजार रुपये प्रति टन बिक रही है। फैक्ट्रियों में सरिया 51 से 52 हजार रुपये टन पहुंच गई है। वहीं रेत भी 285 से 300 रुपये प्रति बैग बिक रही है।

बारिश का सीजन होने के कारण इन दिनों शासकीय कार्य और बड़े-बड़े बिल्डरों के काम भी थम गए है। इसके चलते बाजार में इनकी मांग भी बिल्कुल सुस्त पड़ी हुई है। सरिया व सीमेंट के साथ ही इन दिनों ईंट व गिट्टी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। ईंट इन दिनों 5500 से 6000 रुपये प्रति हजार बिक रहा है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों रियल एस्टेट कारोबारियों द्वारा अपने प्रोजेक्ट में आकर्षक छूट दी जा रही है।

और सस्ता हो सकता है सरिया

सरिया की कीमतों में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है। कारोबारियों का कहना है कि कोल व लौह अयस्क की कीमतों में तो गिरावट ही है,इसके साथ ही इन दिनों बाजार में मांग भी बिल्कुल सुस्त है, इसके चलते सरिया की कीमतों में दो हजार रुपये टन की गिरावट और आ सकती है।

इतना हो सकता है सस्ता

मान लीजिए आप 1000 स्कवेयर फीट जमीन में मकान बना रहे है, और तीन माह पहले आपको 10 लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे,तो अब आपको नौ लाख 50 हजार रुपये लगेंगे। इसके साथ ही बिल्डरों द्वारा भी इन दिनों आकर्षक छूट दिया जा रहा है। हालांकि इन दिनों रेत की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है।

दो महीनों में रेत की कीमतें 6000 रुपये तक बढ़ी

दो महीनों में ही रेत की कीमतों में डेढ़ गुनी बढ़ोतरी हो गई है। 9000 रुपये हाइवा(700 फीट) बिकने वाली रेत इन दिनों 15000 रुपये हाइवा(700 फीट) बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में रेत की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.