ग्वालियर। तिघरा बांध के स्लूस गेट और कैनाल के आसपास हुए लीकेज की मरम्मत के लिए पानी सप्लाई का शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान सुबह छह से शाम छह बजे तक 12 घंटों तक स्लूस गेट को बंद कर तिघरा के वाटर फिल्ट्रेशन प्लांटों तक होने वाली पानी की आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। इसके चलते सोमवार और मंगलवार को शहर में टंकियां नहीं भर पाएंगी और पानी की आपूर्ति नहीं होगी। रविवार को होने वाली आपूर्ति के दौरान ही लोगों को दो दिन के लिहाज से पानी भरकर रखना होगा।
हालांकि, निगम के अधिकारियों का दावा है कि शटडाउन से पहले सोमवार सुबह छह बजे तक पानी की आपूर्ति चालू रखी जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। तिघरा के स्लूस गेट और कैनाल में हुए लीकेज के कारण हर साल हजारों लीटर पानी ऐसे ही बहकर बर्बाद हो जाता है। इसके चलते जल संसाधन विभाग ने लीकेज की मरम्मत शुरू कराई है। इसके लिए पूर्व में फरवरी और मई माह में दो बार शटडाउन लिए जा चुके हैं।
गहराई में जाकर केमिकल से भरते हैं लीकेज
शटडाउन के दौरान गोताखोर पानी में उतरकर गहराई में इन लीकेज को केमिकल से भरने का काम करते हैं। इस दौरान यदि तिघरा से आपूर्ति चालू रखी जाती है, तो पानी के बहाव के साथ गोताखोरों के स्लूस गेट में फंसने का खतरा रहता है। इससे उनकी जान भी जा सकती है। ऐसे में तिघरा में पूरी तरह से शटडाउन लिया जाता है। अब आगामी सोमवार को तीसरी बार शटडाउन लिया जाएगा।
इन इलाकों में प्रभावित होगी आपूर्ति
नगर निगम के सहायक यंत्री पीएचइ हेमंत शर्मा ने बताया कि शटडाउन के कारण 24 जुलाई को वार्ड 52, 55 हनुमान पहाड़ी एवं गुप्तेश्वर क्षेत्र में सीधी जल प्रदाय व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त गोला का मंदिर, सागरताल के साथ ही बिरला नगर, वायु नगर, कवि नगर, रचना नगर इत्यादि क्षेत्रों में पूर्णतः आपूर्ति बंद रखी जाएगी। शटडाउन के बाद जब पानी वाटर फिल्ट्रेशन प्लांटों तक आएगा, तो उसे फिल्टर करने और टंकियों को भरने में भी समय लगता है। इसके चलते 25 जुलाई को ग्वालियर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंत मुड़िया पहाड़, आमखो, न्यू गोरखी, ओल्ड गोरखी, न्यू शांति नगर, इस्लामपुरा आदि टंकियों से जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। इसके अलावा ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त टंकियों से जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.