इंदौर में शाम को जोरदार बारिश सड़कें बनी तालाब चौराहों पर लगे जाम

इंदौर। शनिवार सुबह से शहर में बादल छाए रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा। शाम चार बजे शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। करीब साढ़े तीन घंटे हुई तेज बारिश से शहर के हालात बिगड़ गए। तेज बारिश के कारण इंदौर की सड़कें तालाब बन गईं। इस कारण शहर के सभी चौराहों पर जाम लग गया और लोग घंटों तक परेशान होते रहे। शनिवार को शाम साढ़े सात बजे तक दो इंच बारिश दर्ज की गई।

शुक्रवार को भी हुई थी तेज बारिश

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी शहर में भारी वर्षा हुई थी उसके बाद सुबह नौ बजे धूप खिली और दिनभर शहर में गर्मी व उमस का अहसास हुआ था। शाम 4 बजे फिर से वर्षा की तेज बौछारें पड़ीं और धुंध का असर दिखाई दिया। इसके बाद शुक्रवार रात को भी शहर के कई हिस्सों में हल्की वर्षा हुई।

अरब सागर से आ रही नमी से हो रही वर्षा

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानी एचएस पांडे के मुताबिक, वर्तमान में हवा का सीयर जोन (पूर्वी व पश्चिमी हवा का मिलन) दक्षिण मप्र व उत्तरी महाराष्ट्र के बीच बना हुआ है। इस वजह से अरब सागर से आ रही नमी के कारण इंदौर में मध्यम से तेज वर्षा हो रही है। अभी तक उत्तरी ओड़िशा के ऊपर जो कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, वो अब दक्षिणी और उत्तरी आंध्र प्रदेश के आसपास पहुंच चुका है। इसके असर से मप्र के दक्षिणी हिस्से में आगामी दिनों में वर्षा में थोड़ी कमी आ सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.