इंदौर। म्यांमार के सेंटीमेंट से तुवर में आई गिरावट का असर मूंग पर भी पड़ रहा है। मूंग में स्टाकिस्टों की बिकवाली बढ़ने और लेवाल कमजोर होने से भाव नीचे आने लगे हैं। शुक्रवार को मूंग में करीब 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। मूंग नया 7600-7700, बोल्ड मूंग 8000-8100, एवरेज 6800-7200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
मूंग दाल में भी उपभोक्ता ग्राहकी कमजोर है, जिससे इसके दामों में भी मंदी की उम्मीद की जा रही है। मसूर दाल में लेवाली बेहद कम होने से 50 रुपये की गिरावट रही। चना कांटा और काबुली चने में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। इधर, सरकार लगातार बफर स्टाक से दाल मिलों को तुवर की बिक्री कर रही है। अफ्रीका से तुवर का आयात अच्छी मात्रा में किया जाता है। इसके अलावा म्यांमार में लगभग 50 हजार टन तुवर और 4-4.50 लाख टन उड़द का स्टाक बताया जा रहा है, जिससे निर्यातक जल्द ही बाजारों में बिकवाली कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते अगले महीने से तुवर का अच्छा आयात होने की उम्मीद है। ऐसे में आवक का प्रेशर और बढ़ने लगेगा, जिससे तुवर के भाव और टूटने की संभावना है।
अफ्रीका और म्यांमार की तुवर जब तक भारत में नहीं आती, तब तक तेजी को रोकने के लिए सरकार बफर स्टाक से माल निकालती रहेगी। कुल मिलाकर फिलहाल तुवर में तेजी नजर नहीं आ रही है। तुवर महाराष्ट्र सफेद 10000-10200, कर्नाटक तुवर 10200-10400, निमाड़ी तुवर 8700-9800 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली जा रही है। कंटेनर में डॉलर चना (40/42) 14900, (42/44) 14700, (44/46) 14400, (58/60) 12500, (60/62) 12400, (62/64) 12300 रुपये क्विंटल के भाव बोले गए।
दलहन के दाम – चना कांटा 5250, विशाल 4950-5100, मसूर 5700-5750, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10000-10200, कर्नाटक तुवर 10200-10400, निमाड़ी तुवर 8700-9800, मूंग नया 7600-7700, बोल्ड मूंग 8000-8100, एवरेज 6800-7200, उड़द बेस्ट 7400-8500, मीडियम 5500-7000, गर्मी की उड़द 7600-8000, मीडियम 4500-5500, हल्की 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 6700-6800, मीडियम 6900-7000, बेस्ट 7100-7200, मसूर दाल 7000-7100, बेस्ट 7200-7300, मूंग दाल 9400-9500, बेस्ट 9600-9700, मूंग मोगर 9800-9900, बेस्ट 10100-10100, तुवर दाल 11500-11700, मीडियम 12400-12500, बेस्ट 12800-12900, ए. बेस्ट 13800-14000, ब्रांडेड तुवर दाल 14500, उड़द दाल 9800-9900, बेस्ट 10000-10100, उड़द मोगर 10500-10600, बेस्ट 10700-10800 रुपये प्रति क्विंटल।
गेहूं मंडी भाव : मिल क्वालिटी 2350-2400, पूर्णा 2650-2700, लोकवन 2750-2800 मालवराज 2350-2375 मक्का 2125-2175 रुपये। आटा-बेसन: आटा 1320-1340, मैदा 1360-1380, रवा 1400-1420 और बेसन 3150-3200 रुपये कट्टा।
चावल के भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रुपये क्विंटल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.