सतना। जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों ग्राम गांव से सतना जा रहे थे। गत दिवस रात करीब 2 बजे बाइक सड़क पर मृत पड़ी गाय से भीड़ गई। तीनों काफी ऊपर उछलकर पेड़ से जा टकराए। लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। सुबह 4 बजे वहां से गुजर रही प्राइवेट एम्बुलेंस तीनों को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। हादसा सितपुरा के पास बेला-बमीठा हाईवे पर गत गुरुवार देर रात हुआ।
तीनों सागर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे।
नागौद के रहने वाले राज बागरी उम्र 21 वर्ष , गोलू बागरी उम्र 23 वर्ष विकास उर्फ शिब्बू बागरी उम्र 22 वर्ष आपस में रिश्तेदार थे। तीनों सागर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे।सड़क हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। साथ रहकर सागर जिले में पढ़ाई कर रहे थे। सड़क हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। साथ रहकर सागर जिले में पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार को ग्राम वसुधा में विकास बागरी के भतीजे की बर्थडे पार्टी थी।
तीनों रात में सतना के लिए एक बाइक पर निकले थे
तीनों पार्टी में शामिल होकर रात में सतना के लिए एक बाइक पर निकले थे। उनके पीछे ही दोस्त वीरू भी बाइक से आ रहा था। अंधेरा होने के कारण रास्ते में सड़क के बीच पड़ी मृत पड़ी गाय उन्हें दिखी नहीं और उससे टकरा गए।वीरू जब मौके पर पहुंचा तो उसकी नजर सड़क पर तड़प रहे तीनों दोस्तों पर पड़ी। उसने एम्बुलेंस को कॉल किया। वीरू वहां से गुजर रहे लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। एक प्राइवेट एम्बुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। तीनों की मौत के बाद नागौद के खैरा और वसुधा गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने तीनों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.