एक गेट में खराबी कागजों में पूरे की कर दी मरम्मत

बिलासपुर। मोहदा एनीकट के गेट सुधार करने के नाम पर जमकर गड़बड़ी की गई। खारंग डिवीजन के एसडीओ ने एनीकट के गेट नंबर तीन की मरम्मत करने कहा गया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने पूरे गेट की मरम्मत कर दी। इसमें 9.40 लाख रुपये खर्च कर दिए गए।

बिल्हा विकासखंड के ग्राम मोहदा में मनियारी नदी गुजरती है। इसी गांव में एक एनीकट का निर्माण 2009—10 में किया गया था। इस एनीकट में आठ जलद्वार (गेट) लगाए गए हैं। इसका वर्षा के पहले और बाद में हर साल मरम्मत का कार्य किया जाता है। नियमानुसार सिविल सब डिवीजन के अनुविभागीय अधिकारी ने 24 अप्रैल 2022 को अधिकारी विद्युत यांत्रिकी लाइट मशीनरी नलकूप गेट उपसंभाग सकरी को पत्र लिखा था।

इसमें मोहदा एनीकट के गेट क्रमांक तीन का हेड एवं राड के अलावा समस्त गेटों की आयलिंग और ग्रीसिंग करने का जिक्र किया था। साथ ही रेत हटाने कहा गया। इसमें मुश्किल से 30 से 40 हजार रुपये खर्च होना था, लेकिन विद्युत यांत्रिकी लाइट मशीनरी नलकूप गेट उपसंभाग सकरी के अधिकारियों ने गड़बड़ी को अंजाम देने के लिए इसका इस्टीमेट तैयार किया।

तकनीकी स्वीकृति के लिए फाइल विद्युत यांत्रिकी लाइट मशीनरी नलकूप गेट उपसंभाग सकरी के अधीक्षण अभियंता संजय पाठक को फाइल भेजी। इस पर पाठक ने 9.53 लाख की तकनीकी स्वीकृति दे दी। इसके आधार पर टेंडर जारी कर दिया गया। मामले में अधीक्षण अभियंता संजय पाठक और कार्यपालन अभियंता दिनेश सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।

ठेकेदार को 9.40 लाख का भुगतान

ईएंडएम की ओर से एनआइसी के जरिए 19 अक्टूबर 2022 को निविदा आमंत्रण किया गया। इसकी निविदा खुलने की अंतिम तारीख नौ नवंबर 2022 तय की गई। इससे साफ है कि जिस एनीकट के गेट की मरम्मत वर्कशाप में हो गई उसकी फिर से ठेकेदार से नौ लाख 40 हजार में मरम्मत कराई गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.