कुएं में गिरा व्यक्ति रात भर फंसा रहा सुबह फायर ब्रिगेड ने निकाला

उज्जैन। हीरा मिल की चाल में एक व्यक्ति मंगलवार रात करीब दस बजे पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। इसी दौरान सांप दिखने से उसने दौड़ लगा दी और समीप स्थित कुएं में गिर गया। रातभर वह कुएं की ईंट पकड़कर रहा और चिल्लाता रहा। बुधवार सुबह दमकलकर्मियों ने उसे बाहर निकाला।

देवासगेट पुलिस ने बताया कि विमलेश चतुर्वेदी निवासी ढांचा भवन मंगलवार रात करीब दस बजे हीरा मिल की चाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था।

दर्शन के बाद वह जैसे ही मंदिर से निकला उसे सांप दिखाई दिया था। घबराकर उसने दौड़ लगा दी थी। हड़बड़ी में वह समीप स्थित कुएं में गिर गया और डूबने लगा। इस पर विमलेश ने बचने के लिए कुएं की ईंट पकड़ ली। रातभर विमलेश कुएं में चिल्लाता रहा।

बुधवार सुबह करीब छह बजे मंदिर पहुंचे लोगों ने उसकी आवाज सुनी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकलकर्मी विक्रमसिंह, भारतसिंह, पप्पू चौहान एवं चालक कुलदीप सिसोदिया ने रेस्क्यू कर विमलेश को सुरक्षित कुएं से निकाला।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.