कटनी। कटनी जिले में बहोरीबंद तहसील के बाकल थाना अंतर्गत अमाड़ी के पास खेत में रोपा लगाने जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। घटना ड्राइवर के नशे में होने के कारण होनी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अमाड़ी गांव से हरसिंगी गांव धान का रोपा लगाने ठेकेदार मजदूर लेकर पिकअप वाहन से सुबह रवाना हुआ था। जैसे ही वाहन अमाड़ी और चरगवां के बीच पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में वाहन में सवार लोगों को गंभीर चोट आई और चालक मौके से फरार हो गया।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पिकअप वाहन पलटने के बाद आसपास के लोगों ने घायल मजदूरों को निकाला। इसके साथ ही पुलिस और एंबुलेंस 108 को सूचना दी। घायलों को बाहर निकाला गया। जिन्हें बहोरीबंद अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत में बहोरीबंद से प्राथमिक उपचार के बाद निशा चौधरी, आशा चौधरी, राधा चौधरी, कौशल्या चौधरी, सियाराम चौधरी, नरेंद्र चौधरी, मुन्नीबाई चौधरी, काजल चौधरी, रामप्यारे चौधरी, आनंद राम चौधरी, रामकली चौधरी, प्यारी चौधरी, सुषमा चौधरी, राहुल चौधरी, नरेंद्र चौधरी को गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किए हैं। बाकल थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि घायलों को बहोरीबंद अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही कटनी रेफर किया गया है। साथ ही चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
आटो व बाइक की भिड़ंत में घायल की मौत
कटनी के बरही क्षेत्र के बनगवां निवासी एक युवक आटो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बरही अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। युवक को स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बनगवां बरही निवासी राकेश साहू पिता फुल्लू उर्फ राम मिलन साहू 22 वर्ष शुक्रवार को किसी काम से पिपरिया कला की ओर गया था। वह काम पूरा करने के बाद आटो से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही उनका वाहन पिपरिया कला के पास पहुंचा, सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें आटो में सवार राकेश को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने घायल को एंबुलेंस 108 की मदद से बरही अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर शाम स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.