भाजपा के चुनाव व प्रदेश प्रभारी माथुर ने कहा कांग्रेस में अभी और दिखेगा बदलाव भय में फेरबदल स्वाभाविक
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस संगठन और सरकार के मंत्रिपरिषद में हुए फेरबदल से स्पष्ट है कि कांग्रेस भय में है। जब भय पैदा होता है फेरबदल स्वाभाविक रूप से होता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी और भी बदलाव देखने को मिलेगा। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी ताकत से मैदान में है। रायपुर पहुंचे माथुर ने घोषणा पत्र समिति के प्रमुख लोगों से चर्चा की। वही शनिवार को वह घोषणा पत्र समिति की बैठक भी लेंगे।
शाह का जल्द होगा छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश प्रवास की संभावनाओं पर माथुर ने कहा कि उनका छत्तीसगढ़ दौरा होगा। गौरतलब है कि 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रायपुर में संभावित दौरा फिलहाल रद हो गया है। शनिवार को सह प्रभारी नितिन नबीन आएंगे और रविवार को प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया रविवार को रायपुर आएंगे। चुनाव प्रभारी बनने के बाद पहली बार द्वय नेता बड़ी बैठक लेंगे। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.