सचिव पर राशि के दुरूपयोग का आरोप जिपं में शिक़ायत

ओड़गी। ग्राम पंचायत ओड़गी के सचिव पर 14वां,15वां वित्त व मूलभूत राशि का दुरूपयोग करने का सरपंच, उपसरपंच व पंचों के द्वारा आरोप लगाया गया है। इसकी लिखित शिकायत जिला पंचायत में की गई है। ग्राम पंचायत ओड़गी में सचिव पिछले छह वर्षों से पदस्थ हैं।

सरपंच व पंचों का कहना है कि सचिव के द्वारा अपने कार्य को लापरवाहीपूर्वक किया जाता है। ग्राम पंचायत ओड़गी को आवंटित चौदहवें ,पन्द्रहवें वित्त व मूलभूत की राशि को मनमाने ढंग से आहरित किया जाता है। वे किसी भी जनप्रतिनिधि की बात को नही सुनते है। इससे ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि आक्रोषित है।

पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा राशि के दुरूपयोग का लगया आरोप

पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी से ग्राम पंचायत ओड़गी के सचिव के इस रवैये की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर ओड़गी सरपंच गौरी सिंह, उपसरपंच , पंच प्रदीप राजवाड़े व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.