भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में अगले माह जनसभा को संबोधित करेंगे। इस स्थान का चयन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यहां से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र लगे हुए हैं।
आदिवासी मतदाताओं की भूमिका निर्णायक
दोनों राज्यों में आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं और इन्हें पार्टी के पक्ष में करने के लिए कांग्रेस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शहडोल के बाद धार के सरदारपुर में भी राहुल गांधी का बड़ा कार्यक्रम हो सकता है। यहां से पूरे मालवा और निमाड़ क्षेत्र में संदेश जाएगा। उधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को 21 जुलाई को ग्वालियर में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
भाजपा और कांग्रेस कर रही कवायद
पेसा नियम लागू, युवाओं को रोजगार
पीएम ने दिया बड़ा संदेश
बड़ौदा अहीर में कार्यक्रम
विंध्य क्षेत्र में हाथ लगी थी निराशा
पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि ब्याैहारी से मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट और सिवनी एक से एक जुड़े हैं। विंध्य क्षेत्र में पार्टी का पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा था। माना जा रहा है कि ब्यौहारी से वे जो संदेश देंगे, वो दोनों राज्यों के राजनीतिक समीकरण को प्रभावित करेगा। वहीं, एक अन्य कार्यक्रम धार के सरदारपुर में प्रस्तावित किया जा रहा है।
कार्यक्रम को दिया जा रहा अंतिम रूप
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों को वरिष्ठ नेताओं द्वारा विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा ग्वालियर आ रही हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी आएंगेे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.