राजगढ़ (धार)। लोगों के मन में धारणा थी कि बेटा कुल का दीपक होता है, बुढ़ापे का सहारा होता है। बेटियों को बोझ समझा जाता था, लेकिन हमने बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा एवं विवाह तक की व्यवस्था कर दी।
उक्त बातें सोमवार को मोहनखेड़ा में आयोजित लाड़ली बहना सेना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कही।
उन्होंने कहा कि आज लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त डाल दी है। यह राशि धीरे-धीरे एक हजार से तीन हजार रुपये की जाएगी। इस राशि से महिलाओं के जीवन में रोशनी आएगी। आगामी दिनों में प्रदेश में स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को लघु उद्योगों से जोड़ा जाएगा, ताकि हर महिलाएं लखपति बन सके। जल्द ही धार में मेडिकल कालेज का भूमिपूजन किया जाएगा। मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली बेटियों की फीस सरकार भरेगी।
लाड़ली बहना सेना से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना सेना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगी। उपस्थित महिलाओं को उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।
वे इंदौर में कार्यक्रम के बाद हेलीकाप्टर से करीब चार बजे मोहनखेड़ा स्थित हेलीपेड पर पहुंचे थे। यहां उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, वेलसिंह भूरिया, संजय बघेल, नवीन बनिया, विधायक नीना वर्मा ने अगवानी की।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मोहनखेड़ा स्थित गुरु मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद मोहनखेड़ा गेट से रोड शो प्रारंभ हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ नजर आई। जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान रथ में सवार मुख्यमंत्री नगरवासियों का अभिवादन स्वीकारते नजर आए। रोड शो नगर से होता हुआ माही नदी पहुंचा, जहां माही नदी का पूजन करने के बाद फूलगांवड़ी होते हुए धार एवं घाटाबिल्लौद की ओर रवाना हुआ।
राजगढ़ से लेकर घाटाबिल्लौद तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मंच बनाए गए । नगर के आदर्श मार्ग पर स्वागत द्वार लगाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.