बिजली बंद किए बिना युवक को ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया तेज करंट से मौत मध्य प्रदेश के शिवपुरी की घटना – Shivpuri News: बिजली बंद किए बिना युवक को ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया तेज करंट से मौत मध्य प्रदेश के शिवपुरी की घटना
बदरवास। बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम बारई में ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। करंट इतना तेज था कि इसके प्रवाहित होते ही युवक का शरीर जलने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक उसका शव पोल पर लटकता रहा। मामले में बिजली कंपनी के लाइनमैन, सुपरवाइजर व पावरहाउस आपरेटर और कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। लाइनमैन ने युवक को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ा दिया और उस दौरान लाइन बंद नहीं रखी गई।
थोड़ी देर बाद वहां पर करंट प्रवाहित हो गया जिससे युवक की मौत हुई। पुलिस ने लाइनमैन, पावरहाउस आपरेटर और ठेकेदार पर आइपीसी की धारा 304 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बारई में रविवार सुबह 9 बजे एक गांव के युवक विनोद पुत्र ब्रजेश कुशवाह उम्र 25 साल को बदरवास बिजली कंपनी के बारई क्षेत्र के लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर पर डिओ बांधने के लिए चढ़ा दिया। लाइनमैन बंटी पुरी गोस्वामी ने युवक को ट्रांसफार्मर पर चढ़ाने के बाद बिजली की सप्लाई बंद नहीं कराई।
लाइनमैन ने इसके लिए परमिट भी नहीं लिया था। उसने विनोद से कहा कि ऊपर चढ़ने पर कुछ नहीं होगा। विनोद जैसे ही ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ा तो उसे तेज करंट लगा और उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर विनोद के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और लाइनमैन पर मामला दर्ज करने की मांग की।
स्वजनों ने करीब कई घंटों तक तक विनोद के शव को उतारने नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने सुपरवाइजर व आपरेटर अविनाश जाटव और लाइनमैन बंटी पुरी गोस्वामी सहित बिजली कंपनी के ठेकेदार पर एफआइआर दर्ज की। अभी ठेकेदार का नाम एफआइआर में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद स्वजन शव को लेकर गए।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व कोलारस में ही लापरवाही के कारण बिजली कंपनी के एक जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई थी। बिजली कंपनी के द्वारा तय नियमों और सुरक्षा प्रबंधों के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है जिससे इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं।
पावरहाउस के कर्मचारियों ने फोन तक नहीं उठाया बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही का अालम यह रहा कि युवक की मौत के बाद जब स्थानीय लोगों ने पावरहाउस फोन किया तो किसी ने काल भी नहीं उठाया। जिस लाइनमैन की लापरवाही से विनोद की जान गई वह आउटसोर्स कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि वह अक्सर बिजली संबंधी काम के लिए क्षेत्र के किसी युवक को थोड़े रुपयों का लालच देकर उनसे काम कराता था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.