अब से कुछ देर में भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान महाकाल

उज्जैन। भगवान महाकाल अब से कुछ देर में अपने भक्‍तों को दर्शन देने निकलेंगे। सवारी से पहले पंडित रमन त्रिवेदी ने परंपरा के अनुसार भगवान महाकाल की पूजा की।

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में आज भगवान महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। भगवान अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।

मंदिर समिति‍ के अनुसार महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही शुरू होगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भगवान महाकाल के मनमहेश मुखारविंद की पूजा कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना करेंगे।

सवारी महाकाल मंदिर से शुरू होकर कोटमोहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक पूजन किया जाएगा।

पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, टंकी चौराहा गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम 7.15 बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद संध्या आरती की जाएगी।

करीब 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ पर नजर रखी जाएगी। पहली बार सवारी मार्ग की गलियों में बैरिकेडिंग कर लोगों को अंदर ही रखा जाएगा। पुलिस ने 11 प्रेशर पांइटों को चिह्नित किया है। यहां विशेष नजर रखी जाएगी। सावन मास व भादौ मास व इस वर्ष अधिकमास में सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान की 10 सवारी निकाली जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.